Home रायगढ़ न्यूज महापौर जीवर्धन पहुंचे संजय कॉम्प्लेक्स, नाला सफाई का जारी किया फरमान

महापौर जीवर्धन पहुंचे संजय कॉम्प्लेक्स, नाला सफाई का जारी किया फरमान

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स के व्यवसायियों ने नाला सफाई के संबंध में मेयर जीवर्धन चौहान से चर्चा की। इस पर तत्काल मेयर श्री चौहान ने संजय कॉम्प्लेक्स परिसर का निरीक्षण करते हुए नाला सफाई के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारी को दिए।
              गैलक्सी मॉल के तरफ से आती हुई एक बड़ा नाला संजय कॉम्प्लेक्स से गुजरती है। पूर्व में कई बार नाले की सफाई कराई गई थी, लेकिन यहां पानी निकासी की समस्या रहती है। पानी निकासी होती है, लेकिन इसका फ्लो कम रहता है। इस कारण नाली भरी रहती है। इस समस्या को लेकर संजय कॉम्प्लेक्स के व्यवसायियों ने आज मेयर श्री चौहान से चर्चा की। चर्चा के उपरांत तत्काल मेयर ने संजय कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नाला स्थल पर जाकर नाला के यथा स्थिति की जानकारी प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री शिव यादव से ली।

                उन्होंने बताया कि नाले की गहराई 6 फीट से ज्यादा है। एक पूरा सफाई कामगार डूब जाता है। नाले में जाम की स्थिति है। इसकी एक वजह मुख्य सड़क पर रहने वाले रहवासियों द्वारा अपने घर के पीछे से सीधे नाले पर कचरा डाला जाता है। इससे भी जाम की स्थिति निर्मित होती है। नाला में फ्लो कम रहता है। इसलिए नाला भरा रहता है। पूर्व में दो बार मैन्युअल एवं प्रेशर मशीन से भी सफाई कराई गई थी। इस दौरान मेयर श्री चौहान ने एक बार पुनः नाले की सफाई करने और मुख्य सड़क पर रहने वाले लोगों को कचरा नहीं डालने समझाईश देने के निर्देश दिए।

                वहीं,यह भी बताया गया कि नाला को नए सिरे से निर्माण करने पर ही इसका स्थाई समाधान होगा, इसलिए 15 वें वित्त के अंतर्गत नाला निर्माण का इस्टीमेट भी शासन को भेजा गया है। इस पर मेयर श्री चौहान ने जल्द ही नाला निर्माण शुरू करने संबंधित कार्यवाही करने का आश्वासन व्यवसायियों को दिए। इसी तरह गैंग एवं प्रेशर मशीन से भी एक और नाला की सफाई करने के निर्देश प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी श्री यादव को दिए। निरीक्षण के दौरान एम आई सी सदस्य अमित शर्मा, संजय कॉम्प्लेक्स के व्यवसाई एवं निगम के कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like