Home रायगढ़ न्यूज आंगनबाड़ी केंद्र 1 अप्रैल से सुबह 7 से 11 बजे तक होगा गुलजार

आंगनबाड़ी केंद्र 1 अप्रैल से सुबह 7 से 11 बजे तक होगा गुलजार

by SUNIL NAMDEO

सूर्यदेव के बढ़ते रौद्ररूप से नौनिहालों को राहत देने के लिए सरकारी पहल

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सूर्यदेव के रौद्ररूप से जहां अब जनमानस हलाकान होने लगे हैं। वहीं, बढ़ते गर्मी से नौनिहालों को राहत देने के लिए सरकार ने अच्छी पहल की है। दरअसल, आंगनबाड़ी केंद्र 1 अप्रैल से 30 जून तक सुबह 7 से 11 बजे तक यानी सिर्फ 4 घंटे ही गुलजार होंगे।

                      छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय महानदी भवन नवा रायपुर अटल नगर के द्वारा प्रदेश में गर्मी की अधिकता के कारण बच्चों के स्वास्थ्य को दृष्टिगत रखते हुए मात्र ग्रीष्मकाल की अवधि अर्थात 1 अप्रैल से 30 जून तक आंगनबाड़ी केन्द्रों के संचालन का समय 6 घण्टे से घटाकर 4 घण्टे किया गया है।
           समयावधि में उक्त परिवर्तन करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्र का संचालन 1 अप्रैल से 30 जून तक प्रात: 7 बजे से 11 बजे तक होगा। ग्रीष्मकाल समाप्ति उपरांत 1 जुलाई से पुन: आंगनबाड़ी केन्द्र संचालन प्रात: 9:30 बजे से 3:30 बजे तक 6 घण्टे के लिए किया जाएगा।

You may also like