Home रायगढ़ न्यूज भाजपा ने रोकी दिव्यांग कैंसर पीड़ित और एकल विधवा के राशन कार्ड बीपीएल में बदलने की प्रक्रिया : शाखा यादव

भाजपा ने रोकी दिव्यांग कैंसर पीड़ित और एकल विधवा के राशन कार्ड बीपीएल में बदलने की प्रक्रिया : शाखा यादव

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि कांग्रेस सरकार में गंभीर बीमारी के कारण तत्काल एपीएल से बीपीएल राशन बन रहे थे, वहीं वर्तमान की भाजपा सरकार पीड़ित अस्वस्थ्य और गंभीर रोगों से जूझ रहे मरीजों के हितों की रक्षा करने में असफल सिद्ध हुई है। आजकल राशनकार्ड धारकों की गंभीर अस्वस्थ्यता की परिस्थिति में भी एपीएल से बीपीएल में राशनकार्ड परिवर्तित नहीं हो पा रहे।

     इस संबंध में कांग्रेस नेता ने अपनी विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि पूर्ववर्ती कांग्रेस की सरकार में कोविड और उसके बाद के वर्षों में भी दिव्यांग जनों कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों से जूझ रहे पीड़ित परिवारों, एकल विधवा तथा निराश्रित जीवन यापन कर रहे परिवारों का राशनकार्ड तत्काल प्रभाव से सिर्फ एक आवेदन पर ही एपीएल से बीपीएल में खाद्य विभाग द्वारा परिवर्तित कर दिया जाता था। उनके पास बीपीएल का राशनकार्ड होने के कारण गंभीर रोगों से पीड़ित रोगी परिवार को भी आयुष्मान कार्ड पर 50 हजार की जगह 5 लाख रुपये तक के इलाज की पात्रता मिल जाती थी। आज पीड़ित परिवार अपने राशन कार्ड को बीपीएल में परिवर्तित नहीं करा पा रहे हैं। इसके पीछे भाजपा की अस्वस्थ्यता से पीड़ितों के प्रति सहानुभूति का न होना ही मुख्य वजह है।

       कांग्रेस महामन्त्री शाखा यादव ने भाजपा सरकार से मांग की है कि विशेष परिस्थिति में कम से कम अस्वस्थ्य रोगों से पीड़ित मरीज परिवारों के प्रति उदारता का परिचय देते हुए उनके राशनकार्ड को शीघ्रता पूर्वक एपीएल से बीपीएल में परिवर्तित कराने में सहयोग दें ताकि उन्हें भी आयुष्मान कार्ड में 50 हजार की जगह 5 लाख तक इलाज मुफ्त पाने की पात्रता मिल सके।

You may also like