रायगढ़ (सृजन न्यूज)। बहुजन समाज पार्टी जिला इकाई रायगढ़ के तत्वावधान में बसपा के संस्थापक काशीराम की जन्म जयंती के अवसर पर एक विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालसाय खूंटे (पूर्व बसपा विधायक) जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता सैय्यद शाहबाज़ रिज़वी (रायगढ़ बसपा ज़िलाध्यक्ष) ने की।
स्थानीय काशीराम चौक गांधी नगर वार्ड क्रमांक 33 में आयोजित कार्यक्रम में कांशीराम की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किया गया। इसके पश्चात् निकट के ही सामुदायिक भवन में विचार गोष्ठी विधिवत प्रारम्भ किया गया। बसपा के जिला पदाधिकारी, कार्यकर्ता भी लैलूँगा, खरसिया, धर्मजयगढ़ से काफी संख्या में गोष्ठी में शामिल हुए और परिचर्चा में सहभागी बने। मुख्य अतिथि लालसाय खूंटे ने सारगर्भित उद्बोधन में कांशीराम के संघर्ष और उनके विचारों को विस्तार से समझाते हुए संगठन को मजबूत करने का आव्हान किया। आभार प्रदर्शन अध्यक्षीय आसन्दी से सैय्यद शहबाज़ रिज़वी ने किया। सभा के दौरान विधानसभा अध्यक्ष लैलूँगा के नए अध्यक्ष येशुदान मिंज को मुख्य अतिथि ने सम्मानित किया।
गोष्ठी में विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया गया। इनमें नव निर्वाचित बसपा पार्षद वार्ड क्रमांक 33 के अमरनाथ रात्रे, डॉक्टर राधेश्याम रात्रे, सीता बाई लहरे, रोहन भारद्वाज विधान सभा प्रभारी खरसिया, सरजू अजगल्ले, श्रीमती पूर्णिमा जायसवाल वार्ड 35 की पूर्व पार्षद प्रत्याशी, प्रमुख रहे। कार्यक्रम का सफल मंच संचालन रामकृष्ण खटर्जी (पूर्व पार्षद) ने किया। गगनभेदी नारों के साथ कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा हुई।