Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ की लाडली याशी ने फतह किया ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा माउंट कोजस्जको

रायगढ़ की लाडली याशी ने फतह किया ऑस्ट्रेलिया का सबसे ऊँचा माउंट कोजस्जको

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। महिला दिवस के पावन मौके पर अपनी यात्रा शुरू करने वाले छत्तीसगढ़ की बिटिया याशी जैन ने होली के पूर्व 12 मार्च को ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट कोज़स्ज़को को फतेह कर लिया । इस पर्वत के साथ याशी छत्तीसगढ़ की पहली बिटिया बन गई है जिसने विश्व के 5 महाद्वीपों के सबसे ऊंचे पर्वतो को फतेह किया है।

           ऑस्ट्रेलिया के सबसे ऊँचे पर्वत माउंट कोज़स्ज़को की ऊंचाई 7310 फीट है। इस दूरी को याशी ने मात्र 6 घंटे में पूर्ण कर लिया और टॉप पर पहुंच कर हमारा महान तिरंगा और बेटी बचाओ का परचम लहराया।

You may also like