Home रायगढ़ न्यूज शासन की अहम योजनाओं का लाभ शहर के हर पात्र अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की होगी कोशिश : जीवर्धन चौहान

शासन की अहम योजनाओं का लाभ शहर के हर पात्र अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने की होगी कोशिश : जीवर्धन चौहान

by SUNIL NAMDEO

महापौर और आयुक्त ने ली विभागों की परिचय सह समीक्षा बैठक

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। महापौर जीर्वधन चौहान एवं आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय ने बुधवार को निगम सभा कक्ष में सभी विभागों की परिचय सह समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने सभी से परिचय प्राप्त कर कार्य की जानकारी भी ली।

                        बैठक सुबह 11बजे से शुरू हुई। बैठक में सबसे पहले कमिश्नर श्री क्षत्रिय ने सभी विभाग प्रमुखों से महापौर श्री चौहान से परिचय कराया एवं कार्य क्षेत्र की जानकारी दी। इस दौरान महापौर श्री चौहान ने कहा कि सभी से अपेक्षाकृत अपने-अपने विभागों के कार्यों को बेहतर तरीकों से करने की उम्मीद है। सभी के सहयोग से निगम के कार्यशैली को बेहतर और आमजन के लिए सुगम बनाना हमारा लक्ष्य होगा। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ शहर के हर पात्र अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का प्रयास होगा। इस दौरान महापौर ने सभी से परिचय प्राप्त करते हुए बेहतर कार्य करने की बात कही। बैठक में सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
पानी की हो पर्याप्त आपूर्ति
महापौर श्री चौहान ने जल एवं स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने गर्मी के दिनों में शहर में पर्याप्त पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने और शहर के सभी वार्डों में सफाई व्यवस्था सुदृण करने के निर्देश दिए। उन्होंने गर्मी को देखते हुए सबमर्सिबल पंप की पर्याप्त स्टॉक रखने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने सफाई व्यवस्था को बेहतर करते हुए स्वच्छता सर्वेक्षण में बेहतर प्रदर्शन करने की बात कही।

You may also like