रायगढ़ (सृजन न्यूज)। फागुन मास के लगते ही चहुंओर होली का माहौल शहर और गाँव तरफ दिखने लगता है। कई समाजसेवी और संगठन अपने बैनर तले होली मिलन समारोह करते हुए होली की एक दूसरे को बधाई देते हैं। ऐसे में प्रत्येक वर्ष की तरह रायगढ़ ब्यूटी एसोशिएशन के बैनर तले परिणय वाटिका बेलादुला में होली मिलन समारोह यादगार तरीके से मनाया गया।
कार्यक्रम में ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की प्रेसिडेंट मंजुला विजय त्रिपाठी की अगुवाई में बड़ी संख्या में शहर और ग्रामीण इलाके की ब्यूटीशियन शामिल हुईं। मस्ती भरे माहौल में फगुआ गीत-संगीत में नृत्य कर एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हुए होली की रंगभरी बधाई दी। होली मिलन समारोह में सर्व नाई समाज के अध्यक्ष तारा श्रीवास और सचिव अमित श्रीवास बतौर अतिथि शामिल हुए, साथ ही ब्यूटी पार्लर एसोसिएशन की दिशा निर्देशिका शशि माली व लता ठाकुर भी शामिल हुईं।

