Home छत्तीसगढ़ जिपं सारंगढ़-बिलाईगढ़ के संजय भूषण पांडेय बने अध्यक्ष और अजय नायक उपाध्यक्ष

जिपं सारंगढ़-बिलाईगढ़ के संजय भूषण पांडेय बने अध्यक्ष और अजय नायक उपाध्यक्ष

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू ने जिला पंचायत सारंगढ़ बिलाईगढ़ के निर्वाचित अध्यक्ष संजय भूषण पांडेय, उपाध्यक्ष अजय नायक सहित सदस्यों के नाम सरिता नायक, अभिलाषा नायक, सहोद्रा सिदार, संतोषी खटकर, लता लक्ष्मे, बिनोद भारद्वाज, हरिहर कुमार जायसवाल, भगवंतीन पटेल, युवराज शरण सिंह, सुशीला साहू, दिनेश लाल जांगड़े, शिवकुमारी साहू हैं।

                     कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 की धारा 33 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए यह अधिसूचना प्रकाशित किया है।

You may also like