रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के हॉट सीट कहे जाने वाले वार्ड क्रमांक 19 से अबकी बार भाजपा ने सुरेश गोयल पर फिर से दांव खेला है। नगर पालिक निगम के पहले सभापति रह चुके सुरेश गोयल की सर्वहारा वर्ग में स्वीकार्यता ही उनकी जीत का मूलमंत्र है। यही वजह है कि निःस्वार्थ भावना के साथ समाजसेवा करने वाले सुरेश गोयल अपने प्रतिद्वंद्वी पर भारी पड़ रहे हैं।
रायगढ़ के बीचोबीच बसा वार्ड नंबर 19 इनदिनों बेहद सुर्खियों में है। दरअसल, गांधी गंज, सुभाष चौक, पैलेस रोड, इतवारी बाजार और गौरीशंकर मंदिर चौक जैसे घनी आबादी वाले इलाके से भाजपा उम्मीदवार के तौर पर सियासी महासंग्राम में अपने समर्थकों की फौज के साथ पूरे दम खम से कूदे सुरेश गोयल की स्वच्छ छवि ही उन्हें खास बनाती है। विरोधियों के खिलाफ सधी हुई रणनीति और अपनी लाईन बढ़ाने में विश्वास करने वाले सुरेश गोयल का जनसम्पर्क भी तेज गति से चल रहा है। घर-घर दस्तक देकर मतदाताओं का स्नेह रूपी आशीर्वाद पा रहे सुरेश गोयल के समर्थक आशान्वित हैं कि वार्ड नंबर 19 में भगवा ध्वज ही लहराएगा।
नगर निगम में सभापति की कमान सम्हालते हुए शहर विकास की कसौटी में खरा उतरने वाले सुरेश गोयल अपने जिंदादिल व्यवहार और अपनत्व के चलते लोगों के दिलों में बसते हैं, लिहाजा प्रतिद्वंद्वी के लिए वे किसी पहाड़ से कमतर नहीं हैं। ऐसे में सियासी पंडितों का मानना है कि सुरेश गोयल अबकी मर्तबा भी राजनीति के दंगल में विजय पताका लहराते हुए वार्ड नंबर 19 का प्रतिनिधित्व करते हुए रायगढ़ विकास में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएंगे।