Home रायगढ़ न्यूज जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 सामान्य मुक्त : लाखा के धाकड़ नेता गोपाल अग्रवाल ने ठोंकी ताल

जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 सामान्य मुक्त : लाखा के धाकड़ नेता गोपाल अग्रवाल ने ठोंकी ताल

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिले की पंचायत सीटों के आरक्षण तय होने पश्चात पूरे जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की स्थितियां साफ हो गई है। जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 2 की सीट अनारक्षित मुक्त होने के पश्चात प्रत्याशियों में अजब माहौल है, वहीं लाखा के धाकड़ नेता गोपाल अग्रवाल के समर्थकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।

                    जैसे ही क्षेत्र क्रमाक 2 की सीट को अनारक्षित मुक्त घोषित किया गया, वैसे ही गोपाल अग्रवाल को बधाइयां देने समर्थकों का तांता लग गया। शुभचिंतकों के उत्साह को देखते हुए गोपाल अग्रवाल भी चुनावी वैतरणी में डुबकी लगाने कमर कस चुके हैं। गोपाल अग्रवाल की दावेदारी आने से गाँव में खुशियों से मिठाइयां बंटनी शुरू हो गई है।

     बता दें कि गोपाल अग्रवाल विगत 25 वर्षों से पंचायत की राजनीति में सक्रिय रहते हुए वर्तमान में ग्राम पंचायत लाखा के उपसरपंच हैं। गोपाल अग्रवाल कई बार ग्राम पंचायत के पंच और उपसरपंच रह चुके हैं। भाजपा की सक्रिय राजनीति में भी गोपाल अग्रवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। यही कारण है कि उन्होंने इस मर्तबे वे फिर सियासी महासंग्राम में अपने समर्थकों के संग ताल ठोंककर कूद रहे हैं।

You may also like