Home रायगढ़ न्यूज प्रेस क्लब ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम को दी आदरांजलि

प्रेस क्लब ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम को दी आदरांजलि

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ के पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता हरिराम अग्रवाल के स्वर्गवास के बाद उनके निवास स्थान चैतन्य नगर कॉलोनी में मुलाकात और शोक संवेदना प्रकट करने रायगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों के अलावे गणमान्य नागरिक भी पहुंचे।

               रायगढ़ प्रेस क्लब के अध्यक्ष हेमंत थवाईत, सचिव नवीन शर्मा सहित प्रेस क्लब के सदस्यों ने पूर्व विधायक विजय अग्रवाल के पिता स्वर्गीय हरिराम अग्रवाल के छायाचित्र में पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देते दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की। रायगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों सहित गणमान्य नागरिक भी वहां पहुंचे। इनमें गौतम अग्रवाल जनकर्म, गोविंद अग्रवाल रायगढ़ सॉल्वेंट, भाजपा नेता खरसिया से बजरंग अग्रवाल, विवेक रंजन सिन्हा, विलिस गुप्ता, विनोद अग्रवाल इनकम टैक्स अधिवक्ता, मुकेश अग्रवाल व ग्रामीण अंचल के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पूर्व विधायक विजय अग्रवाल से भेंट करने पहुंचे थे।

                       रायगढ़ प्रेस क्लब के सदस्यों में अध्यक्ष हेमन्त थवाईत, सचिव नवीन शर्मा, नरेश शर्मा, हरेराम तिवारी, अनिल पांडेय, युवराज सिंह, सुनील नामदेव, पुनीराम रजक, विपिन मिश्रा, नवरतन शर्मा, विपिन सवानी, कृष्णा मिश्रा, संदीप बेरीवाल, महादेव पड़िहारी, संजय शर्मा, नौलखा शर्मा, विजयंत खेंदुलकर, सत्यजीत घोष, हेमसागर श्रीवास, अरुण डनसेना, अनिल अग्रवाल सहित पूरे प्रेस क्लब के सदस्यों ने विजय अग्रवाल के निवास पहुंच कर स्व. हरिराम अग्रवाल की छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

You may also like