Home रायगढ़ न्यूज डिग्री कॉलेज के पीजी बिल्डिंग में विश्व मानव अधिकार दिवस पर हुई संगोष्ठी

डिग्री कॉलेज के पीजी बिल्डिंग में विश्व मानव अधिकार दिवस पर हुई संगोष्ठी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ में राजनीति शास्त्र विभाग के तत्वावधान में स्नातकोत्तर के छार्त्रो द्वारा विश्व मानवाधिकार दिवस के उपलक्ष्य मे संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें राजनीति विभाग के विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह और जोश के साथ भाग लेते हुए अपना उद्बोधन प्रस्तुत किया।

                              पहले, राजनीति विज्ञान की डिग्री कॉलेज प्राचार्य डॉ. मनोरमा पांडेय, प्रो. डॉ. गरिमा तिवारी, प्रो. डॉ. सावित्री अग्रवाल ने उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि विश्व मानव अधिकार द्वारा मानव अधिकार दिवस, सम्मान, स्वाभिमान और समानता के साथ मानव अधिकारों की रक्षा के प्रति जन सामान्य को जागरूक करता है। संविधान ने जन-जन को प्रगति के अवसर प्रदान करने और उनकी गरिमा बनाए रखने के लिए सभी नागरिकों को मौलिक अधिकार दिए हैं। यह हम सब की जिम्मेदारी है कि इनका संरक्षण करते हुए देश के विकास में योगदान दें।

                          उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष 10 दिसम्बर को विश्व मानव अधिकार दिवस मनाया जाता है। संगोष्ठी में उत्साहपूर्वक भाग लिया और विद्यार्थियों को बधाई दी। कार्यक्रम का आयोजन कॉलेज की प्राचार्य डॉ. मनोरमा पांडेय के कुशल मार्गदर्शन में किया गया।

You may also like