अधिवक्ता महेन्द्र सिंह यादव, शेख सलीम नियारिया और मनीष गुप्ता ने खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। गुरुकुल क्रिकेट अकादमी द्वारा आयोजित 14 ड्यूज बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट आज आईटीआई ग्राउंड में शुरू हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में महेंद्र यादव (उपाध्यक्ष, जिला अधिवक्ता संघ रायगढ़), मनीष गुप्ता, शेख सलीम नियारिया, संतोष गुप्ता, हर्ष नायडू उपस्थित रहे।
बता दें कि यह 30-30 ओवर पर लीग टूर्नामेंट है, जिसका फाइनल 8 दिसंबर को आईटीआई ग्राउंड में संपन्न होगा। इसमें सभी टीम दो-दो मैच खेलेंगे और जो दो टाइम टेबल पर टॉप पर रहेंगे, उनके मध्य 8 तारीख को फाइनल खेला जाएगा। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि महेंद्र यादव ने अपने आशीर्वचन में बच्चों को खेल के साथ पढ़ाई में भी ध्यान देने की बात कहते हुए उनको खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसी कड़ी में निगम के सभापति शेख सलीम नियारिया ने बच्चों को सभी काम खुद करने की सलाह दी। मनीष गुप्ता ने बच्चों को खेल के साथ-साथ पढ़ाई पर भी ध्यान देते हुए समय को मैनेजमेंट करने के साथ मोबाइल और टीवी से दूरी बनाने की सलाह दी। वहीं, महेन्द्र सिंह यादव के द्वारा दोनों टीम के कैप्टन और अन्य अतिथियों के साथ मैदान में टॉस किया गया। गुरुकुल की टीम ने टॉस जीत कर बल्लेबाजी का फैसला लिया।