Home रायगढ़ न्यूज सेजेस लोईंग में व्याख्याता ने कराया न्योता भोज

सेजेस लोईंग में व्याख्याता ने कराया न्योता भोज

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। जिले के लोइंग संकुल के अंतर्गत सेजेस लोइंग में 29 नवंबर को श्रीमती उषाकिरण श्रीवास (व्याख्याता, हाई स्कूल लोईंग) ने शाला के समस्त विद्यार्थी व समस्त शिक्षकों को न्योता भोज करवाते हुए अपना कर्त्तव्य निभाया।

                             न्योता भोजन में पुलाव,  सब्जी में राजमा, टमाटर की चटनी व मीठे में खीर खिलाया गया। इस भोज से बच्चे बहुत उत्साहित व प्रसन्न थे। सभी ने जीभर कर भोजन का आनंद लिया। इस आयोजन में सेजेस परिवार के सभी शिक्षकों, रसोइया दीदी व हाई स्कूल के बच्चों का विशेष सहयोग रहा।

                                इस आयोजन के लिये सभी सेजेस परिवार एवं सभी बच्चों की ओर से श्रीमती उषाकिरण श्रीवास का धन्यवाद किया गया। यह एक अनुकरणीय पहल है। आशा है ऐसे ही आयोजन सेजेस लोईंग में में होते रहेंगे। न्योता भोज में महापल्ली की प्राचार्या सुजाता राव को भी आमंत्रित किया गया था।

You may also like