Home रायगढ़ न्यूज एनटीपीसी के अड़ियल रवैया से 50 से अधिक ट्रांसपोर्टर्स पर गहराया बेघर होने का संकट

एनटीपीसी के अड़ियल रवैया से 50 से अधिक ट्रांसपोर्टर्स पर गहराया बेघर होने का संकट

by SUNIL NAMDEO EDITOR

स्थानीय ट्रांसपोर्टरों की लगातार उपेक्षा से परेशान ट्रांसपोर्टर्स 1 दिसंबर से करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा लारा एनटीपीसी में फ्लाईऐश परिवहन का कार्य किया जाता है। इस संगठन में 50 से अधिक ट्रांसपोर्टर्स शामिल हैं, जिनके पास 400 से अधिक वाहनें हैं। पिछले कुछ वर्षों से लगातार भाड़े में आ रही गिरावट के चलते ट्रांसपोर्टर्स बहुत ज्यादा परेशान है। गाड़ियों के क़िस्त तो छोड़ो, खर्चे निकलने भी मुश्किल हो गए है। इसके चलते बहुत से ट्रांसपोर्टर सड़क पर आने की कगार पर हैं।

            बार-बार ट्रांसपोर्टर्स द्वारा इस समस्या से प्रबंधन को अवगत कराया गया है, परंतु एनटीपीसी द्वारा किसी भी प्रकार का कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा, बल्कि अब कंपनी द्वारा बाहरी गाड़ियों का इस्तेमाल किया जा रहा है जिससे स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स बेघर होने की कगार पर आ गए हैं। इस विषय के बारे में पत्र के माध्यम से वित्त मंत्री तथा रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी और स्थानीय प्रशासन को भी अवगत कराया जा चुका है। स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स और उनके परिवारों पर आए इस गंभीर संकट पर कुछ नहीं किए जाने की स्थिति पर स्थानीय ट्रांसपोर्टरों ने मजबूरन और अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का निर्णय लिया है। यही नहीं, आगामी 1 दिसंबर से स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।

भाड़े में लगातार हो रही कमी से गाड़ी चलाना हुआ मुश्किल: राजू गुप्ता

रायगढ़ फ्लाई ऐश वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू गुप्ता ने कहा कि लगातार भाड़े में कमी से गाड़ियों का खर्च निकालना मुश्किल हो गया है। ट्रांसपोर्टरों ने गाड़ियां किस्त में ली है और फ्लाई ऐश परिवहन कर क़िस्त पटाते हैं एवं अपने परिवारों का भरण-पोषण करते हैं। इन हालातो में किश्ती पटना तो दूर गाड़ियों का ही खर्च नहीं निकल पा रहा है, जिससे ट्रांसपोर्टर्स मानसिक रूप से काफी परेशान हैं।ऐसे में उनके परिवार पर भी रोटी रोजी का संकट छाने लगा है। दुखद विषय तो यह है कि एनटीपीसी प्रबंधन को स्थानीय ट्रांसपोर्टरों एवं उनके परिवार पर आए इस संकट से कोई मतलब नहीं है। कंपनी प्रबंधन स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स की तरफ बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा। यही वजह है कि ट्रांसपोर्टर्स अपने हितों की रक्षा के लिए हड़ताल करने पर विवश है।

स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स को साइड लाइन किया जाना बर्दाश्त नहीं : करन चौधरी

रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष करन चौधरी ने कहा कि कंपनी द्वारा स्थानीय ट्रांसपोर्टों की लगातार उपेक्षा कर उनके साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है और स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स को एकदम साइड लाइन कर दिया गया है। बाहरी ट्रांसपोर्टरों और गाड़ियों को प्रबंधन द्वारा तवज्जो दी जा रही है, जिससे आज स्थानीय ट्रांसपोर्टर सड़क पर आने की स्थिति में है। स्थानीय ट्रांसपोर्टर्स और लोगों की ऐसी उपेक्षा बर्दाश्त के बाहर है और हम यह होने नहीं देंगे। प्रदेश वित्तमंत्री एवं रायगढ़ विधायक ओपी चौधरी एवं जिला प्रशासन को तत्काल इस गंभीर विषय पर संज्ञान लेना चाहिए, क्योंकि आज 50 से अधिक ट्रांसपोर्टरों के परिवार के अस्तित्व पर खतरा मंडरा है। रायगढ़ फ्लाईऐश वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा 1 दिसंबर से बेमियादी हड़ताल की जाएगी, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी एनटीपीसी प्रबंधन और जिला प्रशासन की है।

You may also like