रायगढ़ (सृजन/न्यूज़)। स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा 29 नवंबर से 1 दिसंबर 2024 तक इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन (IAPSMCON24) का तीन दिवसीय 10वां वार्षिक जोनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है।
इस सम्मेलन हेतु तैयारी पूरी कर ली गई है। डेलीगेट के स्वागत के लिए रायगढ़ में होटल श्रेष्ठा सज-धजकर तैयार है। रायगढ़ की परिस्थितियों को विशेष रूप से ध्यान में रखते हुए इस कॉन्फ्रेंस का विषय औद्योगिक स्वास्थ्य से संबंधित “One Health Approach to Occupation and Public Health: From Prevention to Protection” रखा गया है। उभरते हुए चिकित्सकों के अलावा पीजी छात्रों को सम्मेलन में वर्कशॉप और साइंटिफिक सेशन के माध्यम से काफी लाभ पहुंचता है। इस कॉन्फ्रेंस में छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश एवं पड़ोसी राज्य के समस्त मेडिकल कॉलेज, उद्योगों एवं खदानों में कार्यरत चिकित्सक, व्यावसायिक स्वास्थ्य चिकित्साधिकारी, व्यावसायिक सुरक्षा अधिकारी, मानव संसाधन विभाग से 300 से अधिक प्रतिभागियों की उपस्थिति रहेगी।
संवाददाता सम्मेलन में आयोजक अध्यक्ष डॉ. सोफिया नूर और आयोजक सचिव डॉ. रोशन अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि सम्मेलन के दौरान प्रख्यात चिकित्सक औद्योगिक स्वास्थ्य पर एक-दूसरे से अपने अनुभव साझा करेंगे। इसका लाभ जनसामान्य के साथ ही उद्योगों एवं खदानों को पहुंचेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि रायगढ़ कलेक्टर कार्तिकेय गोयल, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के साथ विशेष अतिथि चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विनीत जैन और सम्मानित अतिथि रायपुर एम्स के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अशोक जिंदल, कार्यक्रम के आयोजक अध्यक्ष डॉ. सोफिया नूर, आयोजक सचिव डॉ. रोशन अग्रवाल, समस्त अतिथियों और प्रतिभागियों की गरिमामयी उपस्थिति में संपन्न हुआ।
इस सम्मेलन में अतिथि वक्ता रायपुर एम्स के डायरेक्टर लेफ्टिनेंट जनरल डॉ. अशोक जिंदल, कारखाना सलाह सेवा एवं श्रम संस्थान महानिदेशालय की ओर से डॉ. अर्काप्रभा साव, उप संचालक क्षत्रिय श्रम संस्थान, कानपुर, ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ ऑक्युपेशनल एंड पब्लिक हेल्थ कोलकाता से डॉ. मोनालिसा साहू, WHO से डॉ. ऋतु कश्यप, भोपाल से डॉ. मंजू टोप्पो, भुवनेश्वर से डॉ. लिसा सारंगी, रायपुर से डॉ. कमलेश जैन, संगवारी चौपाल से डॉ योगेश कलकोड़े, संबलपुर से डॉ. स्मिता पंडा, अडानी पावर से डॉ. रवि लावनकर, WHO से डॉ. स्नेहश्री सदानाला शिरकत करेंगे।
इस सम्मेलन में विभिन्न क्षेत्र के प्रतिभागियों द्वारा दो दिन में 150 से अधिक शोधपत्र पढ़कर प्रस्तुत किया जाएगा। सम्मेलन में सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा में विशेष योगदान हेतु लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, स्व. डॉ. एसएन शर्मा स्मृति ओरेशन, स्व. डॉ. एमसी मित्तल स्मृति ओरेशन, स्व. डॉ. क्लाउडिया बोस स्मृति अवार्ड, स्व. डॉ. वीबी सक्सेना स्मृति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।