31
रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शहर के वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमती रंजना कमल पटेल ने अपने वार्ड में लगातार काम कर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। यही वजह है कि वार्डवासी भी उनकी तारिफ करते नहीं थकते। सभी के काम के लिए सदैव उपस्थित रहती है रंजना।
आज मितानिन दिवस के अवसर पर मोदी पारा में वहां की पार्षद रंजना कमल पटेल ने वार्ड क्रमांक 9 की कौशल्या पटेल, चमेली, सरोज यादव, उमा साहू, सुषमा यादव, ज्योति लता, चमेली निषाद, पुष्पा सहित अन्य मितानिनों के भाल में पूरी आत्मीयता के साथ तिलक लगाया और श्रीफल भेंट करते हुए उनका सम्मान किया।