Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ रेलवे स्टेशन में निर्माण का शक्ति अग्रवाल ने देखा सच

रायगढ़ रेलवे स्टेशन में निर्माण का शक्ति अग्रवाल ने देखा सच

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य शक्ति अग्रवाल आज रायगढ़ रेलवे स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने पहुँचे। अग्रवाल वर्त्तमान में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के निर्वाचित प्रदेश मंत्री हैं और अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के जिला सचिव के पद पर जनसेवा के कार्य कर रहे हैं।

     डीआरयूसीसी के सदस्य शक्ति अग्रवाल के साथ बिलासपुर से आये गति शक्ति एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों ने स्टेशन मे चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होने यात्री व्यवस्था के साथ निर्माण कार्य की गुणवत्ता भी परखी। इस दौरान श्री अग्रवाल ने रेल मंडल के अधिकारियों को सड़क एवं नाली निर्माण के लिए अहम सुझाव भी दिए।

                  समिति के सदस्य शक्ति अग्रवाल द्वारा रायगढ़ रेलवे स्टेशन में गुणवत्ताहीन निर्माण कार्य को देखकर ठेकेदार के विरुद्ध बिलासपुर डीआरएम और रेल मंत्री को शिकायत करते हुए ठेकेदार को तत्काल बदलने की बात भी सामने आयी है। निरीक्षण के दौरान शक्ति अग्रवाल को यात्री सुविधा और पार्किंग से संबंधित चल रहे विकास कार्यों से भी अवगत कराया गया। अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों की सुविधा तथा सुरक्षा के लिए तेज गति से कार्य किए जा रहे है और जल्द ही सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे।

           निरीक्षण के दौरान सदस्य के सहयोगी के रूप में रायगढ़ राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, भाजपा नेता प्रतीक अग्रवाल, शाहनवाज हुसैन आदि आमजन मौजूद रहे।

You may also like