Home रायगढ़ न्यूज रविशंकर प्राथमिक शाला में बाल दिवस की रही धूम

रविशंकर प्राथमिक शाला में बाल दिवस की रही धूम

by SUNIL NAMDEO EDITOR

बच्चों ने बाल दिवस गतिविधियों और न्यौता भोज का लिया आनंद

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। शासकीय रविशंकर प्राथमिक शाला रायगढ़ में आज बाल दिवस बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बाल दिवस के शुभ अवसर पर शाला में आई.एल. सराफ (सेवानिवृत्त सांख्यिकी अधिकारी कृषि विभाग) की विशेष रूप से उपस्थिति रही।

           प्रधान पाठक डॉ. मनीषा त्रिपाठी द्वारा आई.एल. सराफ का आत्मीय स्वागत किया गया। तत्पश्चात् वे बच्चों के समक्ष उपस्थित हुए और बालदिवस के बारे में सामान्य चर्चा करते हुए चाचा नेहरू  के संबंध में सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे, जिसका बच्चों ने सही उत्तर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकनृत्य अंतर्गत छत्तीसगढ़ी, उड़िया, नागपुरी, एवं देश भक्ति संबंधित गीत पर नृत्य की मनभावन प्रस्तुति दी। नेहरू जी विषय पर चित्रकला अंतर्गत बच्चों ने अपने भावों को उकेरा। खेल अंतर्गत मेंढक दौड़ में बच्चे बहुत आनंदित हुए।

       बच्चों को सामाजिक न्यौता भोज श्रीमती अर्चना स्वर्णकार (वरिष्ठ व्याख्याता शासकीय हाई स्कूल चांदमारी) एवं आई.एल. सराफ की ओर से दिया गया, जिसमें सभी बच्चों को केला और बिस्किट दिया गया। शाला परिवार की ओर से पुलाव, टमाटर चटनी और पकौड़ी दिया गया। बच्चों ने न्यौता भोज का जमकर आनंद उठाया। विविध कार्यक्रम के विजयी प्रतिभागियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर पुरस्कृत करने की घोषणा शालेय परिवार ने की।

             आई.एल.सराफ ने अपने उद्बोधन में शाला में संचालित गतिविधियों एवं कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम बच्चों के लिए होते रहना चाहिए। संस्था प्रमुख डॉ. मनीषा त्रिपाठी ने उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर श्रीमती प्रेमलता चंदेल (प्रधान पाठक शासकीय माध्यमिक शाला चांदमारी) भी उपस्थिति रहीं।

You may also like