पुसौर/रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। पंचपारा संकुल के शिक्षकों ने शासकीय प्राथमिक शाला घानातराई में कार्यरत शिक्षक विष्णु महानंदिया के असामयिक निधन पर दुख व्यक्त करते हुये उनके निवास स्थान कोतासुरा में भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर परमपिता परमेश्वर से आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
विदित हो कि श्री महानंदिया का कुत्ता काटने के कारण असामयिक रुप से स्वर्गवास हो गया। वे अपने खुशहाल परिवार में पुत्र, पुत्री व पत्नी को अलविदा कहकर वे बैकुंठ धाम चले गये। उनके चले जाने से पंचपारा संकुल शिक्षकों ने गहरा दुख व्यक्त करते हुये उनके दशकर्म में निवास स्थान कोतासुरा में शामिल होकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। शोकाकुल परिवार के सदस्यों को दुख की इस बेला पर ढांढस बंधाते हुये 11000 रूपये की सहयोग राशि भेंट की गई । श्री महानंदिया एक अच्छे शिक्षक रहे। उनके एकाएक चले जाना शिक्षा विभाग के लिये अपूरणीय क्षति है।
इस मौके पर संकुल परिवार की ओर से प्रमुख रूप से श्रवण कुमार साव संकुल शैक्षिक समन्वयक पंचपारा, गुणमणि गुप्ता प्रधान पाठक मा. शाला पंचपारा, दुरेन्द्र नायक शिक्षक मा शाला पंचपारा, हेमसागर साव प्रधान पाठक प्राथमिक शाला पंचपारा, जान्हवी देहरी सहायक, गोवर्धन पटेल सह शिक्षक प्राथमिक शाला पंचपारा, किरण खलखो, वीणा प्रधान प्राथमिक शाला सुकुलभठली, रंजीता महाणा प्रधान पाठक , सुजाता गुप्ता, सरोजिनी सिदार प्राथमिक शाला कोसमंदा, सुनिता प्रधान प्रधान पाठक, नीतु देहरी, जानकी गुप्ता प्रा शा बाघाडोला, जयंती गुप्ता प्रधान पाठक प्राथमिक शाला नावापारा, प्रशान्त बारिक सहायक शिक्षक नावापारा सहित शिक्षक-शिक्षिका प्रमुख रूप से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।