Home रायगढ़ न्यूज पहाड़ी काली मंदिर गए युवक को ब्लेड दिखाकर लुटा, 4 बदमाश गिरफ्तार

पहाड़ी काली मंदिर गए युवक को ब्लेड दिखाकर लुटा, 4 बदमाश गिरफ्तार

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। खरसिया पुलिस को 06 नवंबर को हुई लूटपाट की घटना में चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोटोरोला मोबाइल और ₹1,000 नकदी बरामद की है।

           जानकारी के अनुसार, सक्ती जिले के ग्राम बंदोरा निवासी 23 वर्षीय धीरज गबेल ने 08 नवंबर को पुलिस चौकी खरसिया में शिकायत दर्ज कराया। उसने बताया कि 06 नवंबर को दोपहर करीब 1:30 बजे वह बाइक से खरसिया के पहाड़ी काली मंदिर घूमने गया था। मंदिर से लौटते समय मंदिर के नीचे पुराने गोदाम के पास चार अज्ञात युवकों ने उसे धमकाया और लूटपाट की। धमकाने के दौरान एक युवक ने ब्लेड दिखाकर जान से मारने की धमकी दी और फिर उसके मोटोरोला जी51 मोबाइल (कीमत ₹14,000) और ₹1,000 नकद छीनकर फरार हो गए।

                    घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक संजय नाग ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पीड़ित से आरोपियों का हुलिया लेकर मुखबिरों को सतर्क किया गया, जिसके बाद मुखबिर की सूचना पर मौहापाली, खरसिया में चार संदिग्धों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपियों सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू, मोंटी चौहान, दिगंबर पटेल और जयनंद धर्मा ने लूटपाट की घटना में संलिप्तता स्वीकार की। उनके पास से घटना में प्रयुक्त ब्लेड, लूटा हुआ मोबाइल और नकदी बरामद की गई।

                     खरसिया पुलिस ने आरोपी सूरज सोनवानी उर्फ चिल्लू पिता छोटकू सोनवानी (21 वर्ष), मोंटी चौहान पिता गुलाब चौहान (19 वर्ष), दिगंबर पटेल पिता बरत राम पटेल (31 वर्ष) और जयनंद धर्मा पिता भुवन लाल धर्मा (21 वर्ष) निवासी सभी निवासी मौहापाली चौकी खरसिया जिला रायगढ़ को आज गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने स्थानीय लोगों में सुरक्षा का विश्वास बढ़ाया है। संपूर्ण कार्रवाई में चौकी प्रभारी एसआई संजय नाग, एएसआई मनोज पटेल, हेड कांस्टेबल अशोक देवांगन, कांस्टेबल कीर्ति सिदार, सोहन यादव और साविल चंद्रा शामिल थे।

You may also like