कलेक्टर ने गहरा दुख व्यक्त किया, अब सामान्य होगा राज्योत्सव कार्यक्रम
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। पान, पानी और पालगी कि नगरी सारंगढ़ में हुए एक अप्रत्याशित हादसे में शिक्षक को अपनी जान गंवानी पड़ी गईं। दरअसल,वृजय उठाव की तैयारी के दौरान फ्लैक्स लगा रहा एक शिक्षक इस कदर गिरा कि उसकी जिंदगी ही खत्म हो गई। क्लेक्टर ने शोक व्यक्त करते हुए राज्योत्सव को अब सामान्य रूप से मनाने का फरमान जारी किया है।
छत्तीसगढ़ राज्योत्सव की तैयारी के दौरान सारंगढ़ खेलभांठा में 5 नवंबर को दोपहर 12 बजे के आसपास स्कूल शिक्षा विभाग के स्टॉल में फ्लेक्स लगाने के दौरान शिक्षक भगत पटेल गिर गया और हॉस्पिटल लाने पर मौखिक रूप से मृत घोषित किया गया है। कलेक्टर धर्मेश साहू ने अस्पताल आकर शिक्षक भगतराम पटेल के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है।
इस दुखद घटना पर पूर्व में निर्धारित राज्योत्सव कार्यक्रम को सामान्य सादे रूप में पूरा किया जाएगा, सांस्कृतिक कार्यक्रम को स्थगित किया गया है।