रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। ग्रैंड विजन रायगढ़ में दीपावली मिलन कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम शहर के एक निजी होटल में संपन्न हुआ, जिसमें ग्रैंड विजन के चेयरमैन गुरुचरण सिंघ होरा और डायरेक्टर राजेश शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति रही।चेयरमैन होरा के साथ रायपुर से बंटी गरुड़ी, घनश्याम पंजवानी और
मोहम्मद खान का भी आगमन रायगढ़ हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों ने दीपावली के शुभ अवसर पर एक-दूसरे को बधाई देते हुए एकता और समृद्धि की कामना भी की।
सर्वप्रथम रायगढ़ ग्रैंड विजन के डायरेक्टर राजेश शुक्ला ने पुष्प गुच्छ से चेयरमैन होरा का स्वागत किया। तत्पश्चात रायगढ़ पहुंचे ग्रैंड विजन के सभी ऑपरेटरों ने श्री होरा का आत्मीय स्वागत किया। दिवाली मिलन समारोह में रायगढ़ समेत सारंगढ़ एवं अन्य के जिलों से भी ऑपरेटर्स काफी संख्या में पहुंचे। सभी ने चेयरमैन का स्वागत किया। स्वागत समारोह के पश्चात जीएस होरा के हाथों सभी को दिवाली की मिठाई एवं गिफ्ट वितरण किया गया। कार्यक्रम में केवल ऑपरेटर्स के साथ-साथ ग्रैंड न्यूज़ परिवार के सभी सदस्य भी मौजूद रहे।
इस खास मौके पर पहुंचे चेयरमैन ने कहा कि ग्रैंड विजन एक परिवार की तरह कार्य करता है। हमसे जुड़े सभी लोग एक परिवार के सदस्य के समान हैं। सभी के सुख-दुख में हम साथ में खड़े हैं। ग्रैंड विजन आज छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा केबल नेटवर्क है जिसकी ताकत आप सब है। रायगढ़ में भी ग्रैंड केवल का विस्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है। यहां से अब लोकल न्यूज़ चैनल का भी प्रसारण होना शुरू हो गया है जो काफी हर्ष का विषय है।
रायगढ़ ग्रैंड विजन डायरेक्टर राजेश शुक्ला के अथक प्रयास और मेहनत से आज ग्रैंड विजन ऊंचाइयों के नए आयाम छू रहा है। अब ग्रैंड विजन लोगों को इंटरनेट भी सुविधा मुहैया कर रहा है। सबसे सस्ता इंटरनेट और सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अंत में राजेश शुक्ला डायरेक्टर ग्रैंड विजन रायगढ़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।