दिवंगत श्रीमती बिमला देवी शर्मा के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
रायपुर (सृजनन्यूज़)। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज भाटापारा के पूर्व विधायक शिवरतन शर्मा की भाभी श्रीमती बिमला देवी शर्मा की श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए। भाटापारा स्थित अग्रसेन भवन में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री श्री साय ने दिवंगत श्रीमती बिमला देवी शर्मा के छायाचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
गौरतलब है कि पूर्व विधायक भाटापारा शिवरतन शर्मा की भाभी श्रीमती बिमला देवी शर्मा का निधन गत 7 अक्टूबर को करीब 78 वर्ष की आयु में हो गया था। श्रद्धांजलि सभा में रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेमप्रकाश पाण्डेय, पूर्व विधायक प्रमोद शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं परिवारजन उपस्थित थे।