Home रायगढ़ न्यूज आयुक्त ने दो कर्मचारियों की 7-7 रोज की काटी सैलरी

आयुक्त ने दो कर्मचारियों की 7-7 रोज की काटी सैलरी

by SUNIL NAMDEO EDITOR

चंद्रवंशी ने कहा – विद्युत शिकायतों के निदान में लापरवाही बर्दाश्त नहीं

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। निगम कमिश्नर  सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बुधवार को निगम विद्युत विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्ट्रीट लाइट या विद्युत से संबंधित शिकायतों का समय पर निराकरण करने उपरांत संतुष्टि प्रमाण पत्र लेने और शिकायत लंबित होने की स्थिति पर संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।

      बैठक दोपहर 12 बजे से शुरू हुई। सबसे पहले विभाग के स्टॉक रजिस्टर, उपस्थिति और शिकायतों के निराकरण की स्थिति पर चर्चा की गई। इस दौरान स्टॉक पंजी, कार्य के विवरण, उपस्थिति पंजी एवं शिकायतों के निराकरण की स्थिति रजिस्टर में स्पष्ट नहीं था। इसपर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने तय फार्मेट पर रजिस्टर संधारित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने आगामी बैठक के पूर्व सभी तरह के रजिस्टर को तय फॉर्मेट में पूर्ण करने की बात कही। उन्होंने कहा कि संधारित रजिस्टर में देखने से ही स्टॉक, शिकायत निराकरण की स्थिति, शिकायतों के निराकरण में लगने वाले सामान एवं कार्य की स्थिति, संबंधित नागरिक या जनप्रतिनिधियों के रिमार्क आदि की जानकारी एक नजर में मिल जानी चाहिए।

                   इस दौरान कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने 6 लाइनमैन होने की स्थिति में 6 टीमों द्वारा कार्य करने और इन कार्यों को दो सुपरवाइजर द्वारा को-ऑर्डिनेट करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान दो कर्मचारी द्वारा नियम विरुद्ध कार्य करने की शिकायत मिली। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने उक्त दोनों कर्मचारियों के सात-सात दिवस की सैलरी काटने के निर्देश विद्युत प्रभारी को दिए। बैठक के दौरान दिन के समय में भी स्ट्रीट लाइटों के चालू रहने की शिकायत पर भी चर्चा की गई। इस पर कमिश्नर श्री चंद्रवंशी ने इस कार्य को गंभीरता से लेते हुए शाम के समय लाइट चालू हो जाए और उजाला होते ही सभी स्ट्रीट लाइट बंद हो जाए यह सुनिश्चित करने की बात कही।

                                                  बैठक में कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, विद्युत विभाग प्रभारी सहायक अभियंता संजय सिंह सहित विद्युत विभाग के सुपरवाइजर उपस्थित थे।

You may also like