Home रायगढ़ न्यूज रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल में विराजे गणेश

रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल में विराजे गणेश

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल में भी विघ्नहर्ता गणेश प्रतिमा स्थापित होने से न केवल मेडिकल स्टाफ, बल्कि मरीजों और उनके परिजन भी भक्ति में डूबे रहे। हफ्तेभर तक सुबह और शाम में नियमित आरती के पश्चात जब गणपति जी की विदाई की बारी आई तो सजल नयनों से प्रतिमा विसर्जन किया गया।

           जिले का शहर हो या गाँव हर गली हर मोहल्ले में गणेशोत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा है। गत 7 सितम्बर से विराजे गणपति बप्पा की विधिवत पूजा-अर्चना कर लोग अपनी श्रद्धा अनुसार कोई तीन, पाँच, सात, नौ और ग्यारहवें दिन में बाजे-गाजे के साथ विसर्जन करते हैं। इसी कड़ी में रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल में विधि-विधान से विराजे गणेश जी का विसर्जन केलो नदी खर्रा घाट सर्किट हाउस पुल के नीचे किया गया।

          रायगढ़ आर्थो एंड जनरल हॉस्पिटल के संचालक डॉ. राजू अग्रवाल और उनके सुपुत्र डॉ. अहर्निश अग्रवाल ने बताया कि हॉस्पिटल में विगत तीन वर्षों से मंगलमूर्ति गजानन स्वामी की पूरे विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर स्थापना की जाती रही है। गौरी पुत्र की मूर्ति स्थापना से विसर्जन के बीच हफ्तेभर हॉस्पिटल परिसर का माहौल भक्तिमय रहता है।

You may also like