Home रायगढ़ न्यूज भरतनाट्यम की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित

भरतनाट्यम की प्रस्तुति ने दर्शकों को किया आनंदित

by SUNIL NAMDEO EDITOR

भाव-भंगिमाओं और मुद्राओं से कलाप्रेमी रोमांचित

रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। 39वां चक्रधर समारोह के सातवें दिन सांस्कृतिक संध्या की द्वितीय प्रस्तुति रायगढ़ जिले की स्थानीय भरतनाट्यम कलाकार डॉ राखी राय सहित उनकी टीम सुश्री नैनिका कासलीवाल, श्रीजानी बनर्जी ने मंच पर भाव-भंगिमाओं मुद्राओ के साथ आकर्षक नृत्य की प्रस्तुति दी।

                                  रायगढ़ जिले की इन कलाकारों ने भरतनाट्यम से अपनी प्रतिभा साबित की है। दूरदर्शन में अपनी प्रस्तुति से पहचान बनाने के साथ ही देश-विदेश में भी इन कलाकारों ने भरतनाट्यम की प्रस्तुति देकर ख्याति अर्जित की है। रामलीला मैदान में आयोजित चक्रधर समारोह में भरतनाट्यम की सुंदर प्रस्तुति ने दर्शकों को आनंदित किया।

You may also like