रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। निगम प्रशासन द्वारा एनजीटी की गाइडलाइन के अनुसार गणेश विसर्जन के लिए विजयपुर कुंड बनाया जा रहा है। निगम प्रशासन द्वारा शहर के समस्त गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी से इसी कुंड में ही गणेश प्रतिमा विसर्जन करने की अपील की गई है।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241210-wa0292107667391024363245010.jpg)
नदी एवं तालाबों के पानी को प्रदूषित होने से बचने के लिए प्रतिमा विसर्जन करने से संबंधित नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) द्वारा विस्तृत गाइडलाइन जारी की गई है। इसमें कुंड निर्माण करने के और कुंड में ही प्रतिमा विसर्जन करने के निर्देश दिए गए हैं। एनजीटी के निर्देश के तहत निगम प्रशासन द्वारा विजयपुर तालाब के आगे कुंड निर्माण कराया जा रहा है।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241230-wa00732519523962356291420.jpg)
शहर के सभी गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारी, सामाजिक संगठनों से इसी कुंड में ही गणेश प्रतिमा को ससम्मान विसर्जन करने की अपील की गई है। इसी तरह तालाब या नदी में प्रतिमा का विसर्जन करते पाए जाने पर विधिवत कार्रवाई करने की बात कही गई है।