राधा, पूजा, अनिता, पारुल और पायल अग्रवाल बनीं महिला जोन प्रभारी
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। नगर का अग्र समाज अपने कुल पुरोधा महाराजा अग्रसेन की 5148 वीं जयंती मनाने आतुर है। यही कारण है कि इसकी वृहद रूप से तैयारी की जा रही है। श्री अग्रसेन सेवा संघ के नेतृत्व में अग्रसेन जयंती आयोजन समिति द्वारा लगातार प्रत्येक जोन में बैठक कर अधिक से अधिक अग्र बंधुओं को जयंती आयोजन में भागीदार एवं जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
इस वर्ष जयंती के प्रभारी के रूप में कविता बेरीवाल, आशा टाइटन को महिला प्रभारी एवं मनीष पालीवाल और बजरंग अग्रवाल (जूटमिल) जिम्मेदारी दी गई है। इस वर्ष की जयंती 10 दिवसीय होगी जिसमें विभिन्न प्रकार की खेलकूद की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 3 अक्टूबर जयंती वाले दिन नगर में भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और 4 अक्टूबर को पुरस्कार वितरण समारोह है। मुख्य रूप से श्री अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारी पूर्व अध्यक्ष मुकेश मित्तल, प्रदीप गर्ग, सचिव संजय अग्रवाल (कार्ड), राजेश बेरीवाल, रमेश छपारिया, प्रकाश निगानिया आदि एवं जयंती प्रभारी मनीष पालीवाल और बजरंग अग्रवाल लगातार सब जोन में अधिक से अधिक अग्र बंधुओं को जोड़ने के प्रयास में लगे हैं।
आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी प्रकाश निगानिया ने बताया कि रायगढ़ की अग्रसेन जयंती पूरे प्रदेश
व देश में विख्यात है। उसी को ध्यान में रखते हुए जयंती को भव्य रूप से मनाने के लिए लगातार सभी जोन में जाकर अग्र बन्धुओ बैठक लेकर उनसे विचार,विमर्श एवं सुझाव लिए जा रहे हैं। सभी जोन में अग्र बंधुओ द्वारा अग्रसेन सेवा संघ के पदाधिकारी एवं आयोजन समिति के सदस्यों का भव्य स्वागत सत्कार किया जा रहा है। इस वर्ष महिलाओं एवं बच्चों में बहुत अधिक उत्साह नजर आ रहा है। सभी आगे जाकर जयंती आयोजन से जुड़ना चाह रहे हैं।
बुधवार को चक्रधर नगर जोन के अग्र बंधुओं की बैठक में सर्वसम्मति से जोन प्रभारी का दायित्व कमल अग्रवाल (हार्डवेयर) एवं राधा मनोज बेरीवाल को सौंपा गया। चक्रधर नगर जोन में बड़ी संख्या में अग्रबंधु उपस्थित थे। शाम को ढिमरापुर चौक स्थित वृंदावन कॉलोनी एवं चैतन्य नगर कॉलोनी के अग्र बंधुओ की बैठक आयोजित की गई। इसमें चैतन्य नगर कॉलोनी से मनोज मित्तल, विजय अग्रवाल (हरि), पूजा सिंघल एवं अनिता अग्रवाल को चैतन्य नगर जोन का प्रभारी बनाया गया। वृंदावन कॉलोनी के सदस्यों द्वारा आयोजन समिति के सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया। आयोजन समिति द्वारा जोन के सभी अग्र बंधुओ को जयंती के प्रत्येक कार्यक्रम में अधिक से अधिक भाग लेने एवं शामिल रहने का आग्रह किया। वृंदावन कॉलोनी से अशोक मित्तल, राजेंद्र अग्रवाल, पारुल गुप्ता एवं पायल अग्रवाल को जोन प्रभारी बनाया गया।