रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के वार्ड नंबर 1 के अटल विहार कॉलोनी में भी यादगार शिक्षक दिवस मनाया। समाजसेवा में अग्रणी श्रीमती सुषमा नायक ने गुरुजनों का सम्मान कर कार्यक्रम को सफल बनाया।
शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में रायगढ़ के कोतरा रोड में वार्ड क्रमांक 1 स्थित अटल आवास कालोनी के सामुदायिक भवन में पूर्व विधायक प्रकाश नायक की अर्धांगिनी श्रीमती सुषमा नायक को चीफ गेस्ट के रूप में आमंत्रित किया गया। सादगी लेकिन गरिमामय वातावरण में सुषमा नायक ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उनका आशीर्वाद लिया।
कार्यक्रम का संचालन समिति सचिव श्रीमती रिंकी पांडेय तथा प्रयोजन नया विचार नई ऊर्जा संस्था द्वारा किया गया।