रायगढ़ (सृजन न्यूज)। श्रीमती रश्मिता झा, (भा.रा.से.), मुख्य सतर्कता अधिकारी (एनटीपीसी लिमिटेड) ने 3 सितंबर को एनटीपीसी लारा में त्रैमासिक निवारक सतर्कता जागरूकता अभियान का उद्घाटन किया।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241210-wa0292107667391024363245010.jpg)
इस वर्ष सतर्कता विभाग 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2024 मनाने जा रहा है। केंद्रीय सतर्कता आयोग के निर्देशानुसार, सतर्कता जागरूकता सप्ताह की प्रस्तावना के रूप में, एनटीपीसी 16 अगस्त से 15 नवंबर तक 3 महीने चलने वाला निवारक सतर्कता अभियान मना रहा है। इस वर्ष की थीम “ सत्यनिष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि” है। इस अवधि के दौरान क्षमता निर्माण कार्यक्रम, प्रणालीगत सुधार उपायों की पहचान और कार्यान्वयन, परिपत्रों/दिशानिर्देशों और मैनुअल का अद्यतन, शिकायतों का निपटान और गतिशील डिजिटल उपस्थिति के माध्यम से जनता तक पहुंचने की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी।
![](https://srijannews.in/wp-content/uploads/2025/01/img-20241230-wa00732519523962356291420.jpg)
इस यात्रा के दौरान श्रीमती झा ने लारा स्टेशन की गतिविधियों की समीक्षा की उन्होने साइट प्रबंधन समिति के सदस्यों और एनटीपीसी लारा में कार्यरत महिला कर्मचारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता भी की। पर्यावरण संरक्षण के उपाय के रूप में, श्रीमती झा ने एक पेड़ माँ के नाम पहल के तहत प्रशासनिक भवन परिसर में पौधरोपण किया।
इस अवसर पर अनिल कुमार, कार्यकारी निदेशक (एनटीपीसी लारा), रवि शंकर, महाप्रबंधक (परियोजना), पंकज शेखर, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता), जाकिर खान, अपर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), मनीष कुमार सिंह, एसटीए टू सीवीओ और कर्मचारी उपस्थित थे।