Home रायगढ़ न्यूज अघरिया समाज भी बीएड प्रशिक्षित नए शिक्षकों का पद सुरक्षित करने के पक्ष में

अघरिया समाज भी बीएड प्रशिक्षित नए शिक्षकों का पद सुरक्षित करने के पक्ष में

by SUNIL NAMDEO EDITOR

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। केंद्रीय अघरिया समाज के अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को पत्र लिखते बीएड प्रशिक्षित नव नियुक्त शिक्षकों का पद सुरक्षित रखने की पुरजोर मांग की है।

                   विदित हो कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वर्ष 2019 में राज्यपाल से अनुमोदित गजट शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता में बीएड प्रशिक्षण को मान्यता दिया गया और छत्तीसगढ़ व्यापमं द्वारा भर्ती परीक्षा 2023 आयोजित कर उत्तीर्ण मेरिट सूची अनुसार नियुक्ति भर्ती नियम अनुसार सहायक
दी गई। संपूर्ण छत्तीसगढ़ में ऐसे लगभग 2900 शिक्षक कार्यरत हैं। अब शासन द्वारा सहायक शिक्षकों के शैक्षणिक योग्यता में बीएड प्रशिक्षण के स्थान पर डीएड प्रशिक्षण का पोलिसी बना दिया गया है, जिससे ये बीएड प्रशिक्षित शिक्षकों की सेवाएं समाप्त की जा रही हैं।

        चूंकि इन शिक्षकों में समाज के सभी वर्ग के होने के नाते अघरिया समाज के भी शिक्षक हैं, इसलिए यदि इनकी सेवाएं समाप्त होती हैं तो इनके परिवार सामाजिक, मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न के शिकार होंगे। यही वजह है कि अघरिया समाज ने इन शिक्षकों की सेवा समाप्त नहीं करने की अपील मुख्यमंत्री से की है।

You may also like