84
https://youtu.be/n8wjbHhTBcE?si=yRc3UJxPOE2wZ0ux
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ में पदस्थ क्रीड़ा अधिकारी तापस चटर्जी आ. नरेन्द्र नाथ चटर्जी निवासी सत्तीगुड़ी चौक रायगढ़ का एमएमआई रायपुर में इलाज के दौरान निधन गत 26 की रात लगभग 11:30 बजे निधन हो गया है।
वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार रोते बिलखते छोड़कर प्रकृति में चीर विलीन हो गये हैं। उनका पार्थिव शरीर 27 अगस्त की सुबह रायपुर से रायगढ़ सड़क मार्ग से होते हुए उनके निवास स्थान सत्तीगुड़ी चौक लाया जाएगा। उसके पश्चात उनकी अंत्येष्टि मुक्ति धाम कयाघाट रायगढ़ में की जाएगी।
हंसमुख, मिलनसार और समाजसेवी प्रवृत्ति के श्री चटर्जी के देहांत से खेलप्रेमियों में शोक की लहर है।