Home रायगढ़ न्यूज विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में आन-बान और शान से फहराया तिरंगा

विधायक उत्तरी जांगड़े ने कोसीर में आन-बान और शान से फहराया तिरंगा

by SUNIL NAMDEO EDITOR

कोसीर/सारंगढ़ (सृजन न्यूज)। सारंगढ़ जिला मुख्यालय की सांस्कृतिक नगरी कोसीर में हृदय स्थल डॉ. भीमराव अंबेडकर चौक में सुबह 9 बजे आन-बान और शान से सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े ने ध्वजारोहण कर झंडे की सलामी ली।

                           कोसीर के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों की प्रभात फेरी गांव के हृदय स्थल पहुंची। विधायक ने झंडे की पूजा-अर्चना कर ध्वजारोहण रोहण किया और सलामी दी, फिर राष्ट्रगान हुआ। बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वहीं, हृदय स्थल से प्रदेश वासियों और ग्रामीणों को 15 अगस्त पर्व की सारंगढ़ विधायक जांगड़े ने बधाई दी। उन्होंने स्वतंत्रता पर प्रकाश डालते हुए भारत माता जय के नारा लगाते हुए लोगों को सर्वधर्म समभाव के मूलमंत्र को आत्मसात करने की नसीहत भी दी।

                    ध्वजारोहण कार्यक्रम में कोसीर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सरस्वती शिशु मंदिर, वैदिक विद्या मंदिर, मां कौशलेश्वरी ज्ञानोदय विद्या मंदिर, कन्या हाई स्कूल, इंटरनेशनल ब्रिलियंट राइजिंग स्कूल, प्राथमिक शाला बेडिहार पारा स्कूल के विद्यार्थी हर वर्ष की तरह हृदय स्थल कार्यक्रम में प्रभात फेरी करते हुए पहुंचे और कार्यक्रम में शामिल हुए। हृदय स्थल चारों ओर से मनभावन लग रहा था। स्कूलों की झांकियां मन मोह रही थी, वहीं वैदिक विद्या मंदिर स्कूल के द्वारा 21 मीटर का तिरंगा झंडा विद्यार्थियों के द्वारा गांव में गुजरी तो लोग खूब प्रशंसा किए।

    कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गनपत जांगड़े, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती सुनीता चंद्रा, श्रीमती मंजूलता आनंद, विष्णु चंद्रा, गनपत जांगड़े, लाभोराम लहरे, पत्रकार गोल्डी कुमार लहरे, वरिष्ठ साहित्यकार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे, फूलकुमार विश्वकर्मा, जितेंद्र चंद्रा, खीकराम जायसवाल, भगत राम बंजारे, स्कूलों के शिक्षक एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वही उप तहसील में तहसीलदार आयुष तिवारी ने वकीलों की उपस्थिति में झंडारोहण किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय स्कूल, कन्या हाई स्कूल, वैदिक विद्या मंदिर हाई स्कूल, सरस्वती शिशु मंदिर में भी पूरे आन-बान और शान से झंडारोहण का कार्यकम हुआ।

You may also like