रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में 25 जुलाई को प्रात: 10.30 बजे से प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। इसमें विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रिक्त 95 पदों पर भर्ती की जाएगी। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते हैं।
जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मे.अदानी पावर लिमिटेड रायगढ़ में अप्रेन्टिस, मे.चैतन्य इंडिया फिन क्रेडिट प्रा.लि. रायगढ़ द्वारा कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव, मे.जुबीलिऐंट फूड (डोमिनोस) वर्क्स लि.रायगढ़ द्वारा डिलीवरी एक्जीक्यूटिव तथा मे.रिलायंस जियो इन्फोकॉम लिमिटेड रायगढ़ द्वारा होम सेल्स ऑफिसर (एचएसओ), जियो फाईबर इंजीनियर, जियो फाईबर एसोसिएट, एयर फाईबर इंजीनियर तथा जियो डिवाइस सेल्स स्पेशलिस्ट के पदों पर भर्ती की जाएगी।
इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए कार्यालय जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायगढ़ में संपर्क कर सकते हैं।






