खरसिया (सृजन न्यूज)। ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर स्वामी शारदानंद सरस्वती महाराज के देवी संपद मंडल परिवार द्वारा खरसिया के प्राचीन पंडित रामानंद मुंशीराम शर्मा राम मंदिर में भक्ति पूर्ण माहौल में धूमधाम से गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया।
प्रातः से ही सभी गुरु परिवार के सदस्यों द्वारा गुरुदेव के चित्र पर और पादुका पूजन कर एवं पुष्प एवं माल्यार्पण कर पूजन-अर्चना की गई। तत्पश्चाप सभी गुरु परिवार की उपस्थिति में आरती पूजन कर भजन-कीर्तन के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। भंडारा के बाद सभी को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर विशेष रूप से तैयार किया गया प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ओमप्रकाश गोयल, अशोक अग्रवाल, पत्रकार गोपाल शर्मा, पत्रकार संटी सोनी, प्रिंस सलूजा, रमेश डभरा, मोंटी बंसल, मुकेश अग्रवाल, नरेश गोयल, विष्णु अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, विकास कबूलपुरिया, नीरज बंसल, विनोद अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, संजय कंकरवाल और शिष्य परिवार की महिलाएं अपने परिजनों सहित पहुंचे थे। दोपहर में महिला मंडल द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जो गुरु पूर्णिमा के अवसर पर प्रारंभ होकर प्रतिदिन दोपहर से शाम तक सावन भर चलेगा।