रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शहर के नटवर स्कूल में शाला क्रीड़ा के तहत 14, 17 और 19 वर्ष के कम आयु के बच्चों के मध्य बॉक्सिंग प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। बॉक्सिंग एसोसिएशन की मांग पर विधायक रायगढ़ ओपी चौधरी ने बॉक्सिंग रिंग हेतु आर्थिक मदद देने का वादा किया है। विधायक की इस पहल से खिलाड़ियों में उत्साह है। उन्होंने इस पहल के लिए वित्त मंत्री का आभार व्यक्त किया है।
प्रतियोगिता हेतु बॉक्सिंग बाउट स्कूल गेम्स इंचार्ज जीवन लाल नायक, ब्लॉक इंचार्ज आबिद साबरी, नटवर स्कूल के पीटीआई अभिषेक गुप्ता, पूर्व बॉक्सर रमेश कुमार सिन्हा और कोच रिकेश नांबियार का सराहनीय मार्गदर्शन रहा। स्कूली खेलों में आज ब्लाक स्तर के बॉक्सिंग मैच पूरे हुए ।प्रतियोगिता में कोच रिकेश नांबियार के नेतृत्व में नटवर स्कूल, सैंट टेरेसा स्कूल, कृष्णा पब्लिक स्कूल सहित किरोड़ीमलनगर के बच्चों ने भी भाग लिया।
रायगढ़ जिले के स्कूल गेम्स शाला बॉक्सिंग प्रतियोगिता 2024 में ब्लॉक लेवल में सेंट टेरेसा के 3 नटवर इंग्लिश मीडियम के 2 और कृष्णा पब्लिक स्कूल, किरोड़ीमल नगर के 3 बच्चों ने जीत हासिल की। सभी प्रतिभाशाली बच्चों को रायगढ़ बॉक्सिंग एसोसिएशन सचिव रमेश कुमार सिन्हा, बॉक्सिंग एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष सीएस राजेश, बॉक्सिंग एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और कोचर रिकेश नांबियार, कृष्णा पब्लिक स्कूल के संचालक, दमन वत्स, नटवर स्कूल के प्रधान पाठक सेंट टेरेसा स्कूल प्रबंधन ने ब्लाक लेबल में विजेता बच्चों का डिस्ट्रिक्ट लेवल में अग्रिम जीत के लिए हौसला आफजाई किया।
सेंट टेरेसा स्कूल के प्रकाश कुमार पांडेय, आकाश कुमार पांडेय, पार्थ शर्मा, नटवर इंग्लिश मीडियम स्कूल के पुष्कर प्रसाद साहू, सनी बरेठ, स्वामी आत्मानंद स्कूल (पुसौर) के मोहनीस वर्मा, कृष्णा पब्लिक स्कूल, किरोड़ीमल नगर के रामफल यादव और अमन साहू ने बाजी मारते हुए जीत हासिल की।






