Home क्राईम न्यूज अवैध खनिज परिवहन करते 9 वाहन और भण्डारण के 2 मामले दर्ज

अवैध खनिज परिवहन करते 9 वाहन और भण्डारण के 2 मामले दर्ज

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने जिले में खनिज के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध लगातार कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है। उनके निर्देश पर खनिज विभाग ने खजिनों के अवैध परिवहन करते हुए 9 वाहन एवं खनिज रेत के अवैध भण्डारण पर 2 मामलों में कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध परिवहन में संलिप्त वाहनों को शहर के कोतरा रोड और घरघोड़ा थाने में रखा गया है।
उप संचालक खनिज राजेश मालवे ने बताया कि जप्त किए गए 9 वाहनों में वाहन मालिक गगन साहू वाहन क्रमांक सीजी 13 ए व्ही 7769, गगन साहू महिन्द्रा सोल्ड, अटल कुमार चक्रधारी सीजी 13 बी ई 9006, मिथुन दास महंत सीजी 13 एएस 8012, अजय चक्रधारी के दो वाहन सीजी 11 ए एन 2857 एवं सीजी 13 ए व्ही 3280,  अनिल मिंज सीजी 13 ए जेड 9499, मेसर्स गुरू इंटरप्राईजेस सीजी 13 ए पी 7481 के द्वारा रेत एवं अंकुर अग्रवाल वाहन क्रमांक सीजी 14 डी 0708 के द्वारा अवैध चूना पत्थर का परिवहन किया जा रहा था। इसी तरह एचओजी, एनसीसी एवं सिम्पलेक्स प्रायवेट लिमिटेड तथा बालाजी कन्स्ट्रक्शन प्रायवेट लिमिटेड द्वारा रेत का अवैध भण्डारण किया गया था।
                  उपरोक्त सभी वाहनों पर खान एवं खनिज (निकास और विनियमयन) अधिनियम 1957 की धारा 21 के अंतर्गत दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। पूर्व में भी जिले के खनिज ठेकेदारों, खनिज परिवहन, उत्खनन, भण्डारणकर्ताओं को भी निर्देशित किया गया है कि बिना वैध दस्तावेज के खनिज उत्खनन, परिवहन एवं भण्डारण करना दण्डनीय अपराध है। कलेक्टर श्री चतुर्वेदी के निर्देशन में जिले में अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर प्रभावी नियंत्रण हेतु खनिज अमले द्वारा विशेष अभियान चलाकर आगे भी कार्यवाही जारी रहेगी।

You may also like