Home छत्तीसगढ़ प्रकाश अग्रवाल के गोदाम से 55 क्विंटल अवैध धान जब्त

प्रकाश अग्रवाल के गोदाम से 55 क्विंटल अवैध धान जब्त

by SUNIL NAMDEO

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। सारंगढ़ और बिलाईगढ़ जिले में भी धान के अवैध कारोबार में लिप्त सफेदपोशों पर कानूनी चाबुक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर के फरमान पर प्रशासनिक टीम ने सालर के अग्रवाल ट्रेडर्स में दबिश देते हुए गोदाम का स्टॉक चेक करने पर गड़बड़ी पाए जाने पर प्रोपराइटर प्रकाश अग्रवाल के यहां  137 बोरी धान को जब्त किया है।

             अवैध धान भंडारण के विरुद्ध कलेक्टर डॉ. संजय कन्नोजे के निर्देश पर तहसीलदार प्रकाश पटेल, सहायक खाद्य अधिकारी तरुण कुमार नायक, मंडी उप निरीक्षक अंजू दिनकर, प्रीति तिर्की एवं जगदीश बरेठ के संयुक्त जांच दल द्वारा तहसील सारंगढ़ अंतर्गत ग्राम सालर में अग्रवाल ट्रेडर्स सालर प्रोपराइटर प्रकाश अग्रवाल के गोदाम से स्टॉक में अनियमितता पाए जाने के कारण 137 बोरी वजन 55 क्विंटल धान को जप्त कर मंडी अधिनियम के तहत कार्यवाही किया गया।

बहरहाल, कलेक्टर के निर्देश पर प्रशासनिक दल की इस कार्रवाई से उन लोगों की पेशानी पर बल पड़ने लगे हैं, जो अनाज के काले कारनामे करते हुए काली कमाई करते हैं।

You may also like