Home छत्तीसगढ़ आत्मानंद स्कूल में 36 शिक्षकों की होगी संविदा भर्ती

आत्मानंद स्कूल में 36 शिक्षकों की होगी संविदा भर्ती

by SUNIL NAMDEO

25, 26 और 27 अगस्त को होगा वॉक इन इंटरव्यू

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी एवं सचिव स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन एवं प्रबंधन समिति जिला सारंगढ़बिलाईगढ़ द्वारा शुक्रवार को 36 शिक्षकों के लिए संविदा भर्ती विज्ञापन जारी किया गया है।

     जिले की वेबसाइट सारंगढ़बिलाईगढ़ डॉट सीजी डॉट जीओवी डॉट इन पर इस विज्ञापन का अवलोकन किया जा सकता है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय (सेजेस) सारंगढ़ में संविदा भर्ती का वॉक इन इंटरव्यू 25, 26 और 27 अगस्त 2025 को लिया जाएगा। जारी विज्ञापन अनुसार वॉक इन इंटरव्यू के लिए समय सारणी जारी किया गया है, इसके अनुसार सुबह 9 से 11 बजे तक आवेदन पत्र जमा और पंजीयन तथा परीक्षण कार्य होगा।

                         निर्धारित समय 11 बजे के बाद आवेदन पंजीयन स्वीकार्य नहीं किया जाएगा। पूर्वान्ह 11:30 से दोपहर 12:30 बजे तक शैक्षणिक योग्यता के आधार पर मेरिट सूची का प्रकाशन एवं दावा आपत्ति जमा किया जाएगा। दोपहर 1 बजे से 1:30 बजे तक तक दावा आपत्ति का निराकरण एवं इंटरव्यू के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। दावा आपत्ति के निराकरण के पश्चात इंटरव्यू प्रारंभ किया जाएगा।

तिथिवार वॉक इन इंटरव्यू

25 अगस्त को व्याख्याता (भौतिकी, रसायन, जीव विज्ञान) सहायक शिक्षक (विज्ञान) और शिक्षक (विज्ञान) का वॉक इन इंटरव्यू लिया जाएगा। 26 अगस्त को व्याख्याता (कला, वाणिज्य) सहायक शिक्षक (कला) शिक्षक (कला), कम्प्यूटर शिक्षक, प्री प्रायमरी शिक्षक का वॉक इन इंटरव्यू लिया जाएगा। 27 अगस्त को व्याख्याता (अंग्रेजी) सहायक शिक्षक (गणित, अंग्रेजी) शिक्षक (गणित, अंग्रेजी) का वॉक इन इंटरव्यू लिया जाएगा।

You may also like