Home रायगढ़ न्यूज सुशासन तिहार : समाधान शिविर में मिले 357 आवेदन, 341 का हुआ निदान

सुशासन तिहार : समाधान शिविर में मिले 357 आवेदन, 341 का हुआ निदान

by SUNIL NAMDEO

महापौर, सभापति, आयुक्त, एमआईसी मेम्बर्स भी पहुंचे निगम ऑडिटोरियम

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। सुशासन तिहार के अंतर्गत गुरुवार को पंजरी प्लांट स्थित निगम ऑडिटोरियम में आयोजित समाधान शिविर में पूर्व में मिले 341 आवेदनों का निराकरण किया गया। शिविर स्थल पर पहुंचकर महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्रीलाल साहू, आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय एवं एमआईसी सदस्यों ने हितग्राहियों से उनके आवेदनों पर निराकरण संबंधित चर्चा की और शिविर का अवलोकन किया।
          आज पंजरी प्लांट निगम ऑडिटोरियम में सुबह 10 बजे से सुशासन तिहार के अंतर्गत तृतीय चरण का समाधान शिविर आयोजित हुआ। प्रथम चरण के शिविर में वार्ड क्रमांक 25 से 29 तक के लिए 357 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें 341 आवेदनों का निराकरण किया गया। शेष 16 आवेदन निगम से पृथक अन्य विभागों से संबंधित थे, जिसे संबंधित विभाग में निराकरण के लिए प्रेषित किया गया है। शिविर में महापौर श्री चौहान, सभापति श्री साहू, आयुक्त श्री क्षत्रिय एवं एमआईसी सदस्यगण ने शिविर का निरीक्षण किया।

                      इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से उनके आवेदनों पर निराकरण संबंधित चर्चा की। महापौर श्री चौहान ने कहा कि नगर निगम क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं निगम की सेवाओं को पहुंचाने के लिए समाधान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें हितग्राहियों को उनके आवेदनों पर त्वरित लाभ मिल रहा है। शासन का लक्ष्य है कि पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का हर संभव लाभ मिले। इसके लिए शहर सरकार भी दृढ़ संकल्प के साथ कार्य कर रही है।

                   कार्यक्रम में महापौर श्री चौहान, सभापति श्री साहू सहित एमआईसी सदस्यों द्वारा हितग्राहियों को राशन कार्ड का वितरण किया गया। इस अवसर पर एमआईसी सदस्य अमित शर्मा, मुक्तिनाथ प्रसाद, सुरेश गोयल, पंकज कंकरवाल, अशोक यादव, श्रीमती त्रिवेणी डहरे, आनंद भगत, पार्षद यादराम साहू, नरेश पटेल, अमरनाथ रात्रे, आशीष ताम्रकार, अक्षय कुलदीप, श्रीमती अन्नू सारथी, श्रीमती रेखा यादव, श्रीमती नेहा देवांगन, श्रीमती संतोषी प्रजा, उपायुक्त सुतीक्षण यादव सहित निगम एवं अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

You may also like