घरघोड़ा (सृजन न्यूज़)। रायगढ़ जिले के घरघोड़ा स्थित नगर पंचायत में अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी (सिल्लू भैया) ने पूरे आन, बान और शान के साथ तिरंगा फहराते हुए लोगों को दलगत राजनीति से उठकर सर्वधर्म समभाव का संदेश दिया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर पंचायत घरघोड़ा क्षेत्र में भी विभिन्न स्थानों पर हर्षोल्लास और गरिमामय माहौल में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किए गए। नगर के प्रत्येक कोने में तिरंगे की शान और देशभक्ति गीतों की गूंज ने वातावरण को पूरी तरह देशरंग में रंग दिया।
इसी तारतम्य में 79 वें आजादी दिवस यानी स्वतंत्रता दिवस पर नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने अपने कार्यालय परिसर के साथ जय स्तंभ चौक और कसैया में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए न केवल लोगों को 15 अगस्त के महत्व को बताया, बल्कि भारत माता की लाज बचाने के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले वीर जांबाजों की शहादत को भी नमन किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान को याद करते हुए घरघोड़ा वासियों से देश की एकता, अखंडता और विकास के लिए मिलकर कार्य करने का आव्हान भी किया। इस अवसर पर नगर पंचायत उपाध्यक्ष अमित त्रिपाठी, सीएमओ, पार्षदगण और आम नागरिक भी मौजूद थे।















