Home रायगढ़ न्यूज सावन झूला कार्यक्रम में महिलाओं ने दिखाया दम, जीते ईनाम

सावन झूला कार्यक्रम में महिलाओं ने दिखाया दम, जीते ईनाम

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्रीमती रिन्की पाण्डेय द्वारा कमला नेहरू पार्क में आयोजित सावन झूला में काफी संख्या में महिलाओं ने शामिल होकर एक से बढ़कर एक कार्यक्रम में अपना दम दिखाते हुए ईनाम भी अपने नाम किया।

सावन झूला का आनंद उठाने वाली महिलाओं ने कुर्सी दौड़, हौजी, डांस, गीत, संगीत कार्यक्रम में भी हिस्सा लेते हुए जमकर मौज मस्ती भी की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व विधायक प्रकाश नायक की जीवनसंगिनी श्रीमती सुषमा नायक रहीं, जिन्होंने सभी प्रतियोगिता में हिस्सेदारी लेने वाली महिलाओं का उत्साह बढ़ाते हुए विजेताओं को पुरस्कार वितरित भी किया। काफी रोमांच भरे स्पर्धा में मिस सावन मेघा साहू रहीं। रिंकी पांडेय ने प्रतिभागी महिलाओं को गिफ्ट एवं सुहाग भेंट करते हुए नारी शक्ति की दृढ़ इच्छा शक्ति और जुनून को नमन करते हुए कार्यक्रम समापन की घोषणा की।

You may also like