पेंशनर्स की भी रहेगी हड़ताल में सहभागिता
रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ के संरक्षक व छग अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शेख कलीमुल्लाह ने बताया कि कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन प्रांतीय निकाय रायपुर ने लंबित 11सूत्रीय मांगों के समर्थन में 29, 30 व 31 दिसम्बर को 3 दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल का आह्वान किया है. हड़ताल को सफल बनाने के लिये व्यापक तैयारी की गयी है.

प्रांतीय संयोजक कमल वर्मा के नेतृत्व में छ्ग के सभी संभागों में हुई संभागीय बैठक में फेडरेशन से संबद्ध प्रांत अध्यक्षों की भी सहभागिता रही. संभागीय बैठको में हड़ताल को सफल बनाने की व्यापक रणनीति बनाई गई. रायगढ़ जिले मे जिला संयोजक आशीष रंगारी के नेतृत्व मे 3 दिवसीय निश्चित कालीन हड़ताल होंगी. छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी प्रदर्शन के 11 सूत्रीय मांगों का छत्तीसगढ़ अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रान्त अध्यक्ष पीआर यादव ने समर्थन करते हुए सभी जिला शाखा अध्यक्षों को हड़ताल में शामिल होने के निर्देश दिये हैं.
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में विष्णुदेव साय सरकार के गठन पश्चात कर्मचारी -अधिकारियों के लंबित मांगों के लेकर विगत 30 जून, 16 जुलाई और 19 नवंबर को मुख्य सचिव तथा मुख्यमंत्री को ज्ञापन देकर लंबित 11 सूत्रीय मांगों के निराकरण की मांग की गई थी. निदान नहीं होने से अपनी जायज मांगों के लिए 3 दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल की जा रही है. कर्मचारी-अफसरों की मांगों में केंद्र सरकार के समान राज्य के कर्मचारियों अधिकारियों और पेंनशर्स को देय तिथि से महंगाई भत्ता लागू किया जाए, डीए एरियर्स कर्मचारियों के जीपीएफ खातों में समायोजित किया जाए, कर्मचारियों को 4 स्तरीय समयमान वेतनमान दिया जाए, लिपिकों, शिक्षकों, स्वास्थ्य विभाग, महिला बाल विकास विभाग सहित विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगति को दूर करने पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सार्वजनिक की जाए, प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना करते हुए संपूर्ण सेवा लाभ दिया जाए, पंचायत सचिवों का शासकीयकरण किया जाए, सहायक शिक्षकों और सहायक पशु चिकित्सा अधिकारियों को तृतीय समयमान वेतनमान दिया जाए, नगरीय निकायो के कर्मचारियों को नियमित मासिक वेतन एवं समयबद्ध पदोन्नति दिया जाए, अनुकंपा नियुक्ति नियमों में 10 प्रतिशत सीलिंग में शिथलीकरण किया जाए, प्रदेश में कैशलेस चिकित्सा सुविधा लागू किया जाए, अर्जित अवकाश नगदीकरण 300 दिवस किया जाए, दैनिक, अनियमित संविदा कर्मचारियों को नियमित करने की ठोस नीति बने, सभी विभागों में समानता लाते हुए सेवनिवृत्ति आयु 65 वर्ष किया जाए शामिल है.

छत्तीसगढ़ कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक आशीष रंगारी, संरक्षक शेख कलीमुल्लाह, फेडरेशन से संबद्ध कर्मचारी संघों के अध्यक्षों ने रायगढ़ के कर्मचारी-अधिकारियों और पेंशनरों से 29, 30 व 31 दिसंबर के तीन दिवसीय निश्चितकालीन हड़ताल को एतिहासिक रूप से सफल बनाने की अपील की है.
