रायगढ़ लॉयन के प्रशंसक और खिलाड़ी पूरे जोश में
घरघोड़ा/रायगढ़ (सृजन न्यूज)। छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग यानी सीसीपीएल की तैयारियां जोरों पर है। इस वर्ष रायगढ़ लॉयन की टीम काफी मेहनत कर रही है। उनका प्रैक्टिस सेशन और मैच प्रैक्टिस देखने हेतु घरघोड़ा स्टेडियम में काफी संख्या में प्रशंसक एवं खिलाड़ी पहुंचकर अपने जिले की टीम के खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन कर रहे हैं।
छत्तीसगढ़ के पहले आईपीएल खिलाड़ी शुभम अग्रवाल ऋषभ तिवारी के साथ आदित्य सिंह, आशीष पाण्डेय, कीबनूर छाबड़ा, इम्तियाज, प्रवीण कुमार, अनुराग साहू, आयुष ठाकुर, आलोक साहू, मयंक वर्मा, रोहित नेतनी, जितेश वर्मा रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी इस टीम में शामिल हैं। रायगढ़ के सचिन चौहान भी शामिल हैं। रायगढ़ लॉयन के कोच राजा शेखर सहायक कोच चंद्रेश मैनेजर संतोष राणा, ट्रेनर पुहुप सिंह एवं शिव पाण्डेय खिलाड़ियों के साथ स्टेडियम में पसीना बहा रहे हैं।
सीसीपीएल में छत्तीसगढ़ की 6 टीम भाग ले रही हैं। रायपुर राइनोज, बिलासपुर बुल्स, सरगुजा टाइगर, बस्तर बायसंस, राजनांदगांव पैंथर्स की टीम भी अपनी-अपनी जगह पर प्रैक्टिस कर रही है। जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष संतोष पांडेय, सचिव रामचंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, उपाध्यक्ष किशोर पटनायक, अभिषेक गुप्ता, महेश दधीचि, मनोज विश्वाल, उमेश शर्मा, शिशु सिंह, अजय शर्मा, मनीष बोहिदर, राहुल सिदार खिलाड़ियों का प्रैक्टिस मैच देख रहे थे। सभी ने अपने खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए रायगढ़ लॉयोन के मैच के दिन रायपुर जाने का मन बनाया है।