Home छत्तीसगढ़ डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास

डीपीएस जशपुर की निशा एक्का ने रचा इतिहास

by SUNIL NAMDEO

रिटायर्ड फौजी की बेटी ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में हासिल किया पांचवां स्थान

जशपुरनगर (सृजन न्यूज)। डीपीएस जशपुर की होनहार छात्रा निशा एक्का ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए पूरे छत्तीसगढ़ में पांचवां स्थान प्राप्त किया है। निशा की इस उपलब्धि से न केवल उनके स्कूल, बल्कि पूरे जिले में खुशी और गर्व की लहर दौड़ गई है। उन्होंने वाणिज्य संकाय में 96.8% अंक अर्जित कर यह मुकाम हासिल किया। वहीं के होनहार छात्र मुशाहिद अंसारी ने 92.8 % ,अनस अली 85 .6 % एवं विज्ञान संकाय में आयुषी किस्पोट्टा 85 % अंक लाकर विद्यालय का मान बढ़ाया ।
             विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर ओमप्रकाश सिन्हा ने निशा, मुशाहिद और सभी 12वीं के बच्चे की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा कि यह स्कूल के लिए गौरव का क्षण है। निशा की मेहनत, अनुशासन और आत्मविश्वास ने उसे यह ऊँचाई दिलाई है। हम सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
उच्च पद में करना चाहती है सेवा
     निशा का सपना है कि वह भविष्य में एक ऊंचे पद पर कार्य करते हुए देश की प्रगति में योगदान दे। उसकी इस सफलता से प्रेरणा लेकर अब जिले के अन्य छात्र भी उच्च लक्ष्य की ओर अग्रसर होंगे।
ऑपरेशन सिंदूर के दिन रिटायर्ड फ़ौजी की बेटी ने दिखाया “वूमेन पावर
निशा एक्का की इस उल्लेखनीय सफलता और परिश्रम ने यह साबित कर दिया है कि सुदूर अंचल से भी प्रतिभाएं निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकती हैं। निशा एक्का के माता-पिता साधारण परिवार से आते हैं। उनके पिता रिटायर्ड सैनिक (फौजी) और माता गृहिणी हैं। कठिन परिस्थितियों के बावजूद निशा ने कड़ी मेहनत और दृढ़ संकल्प के बल पर यह उपलब्धि हासिल की। मुशाहिद और निशा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, शिक्षकों और स्कूल के सहयोगी वातावरण को दिया।

You may also like