Home रायगढ़ न्यूज 2709 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को मिली ड्रेस की सौगात

2709 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को मिली ड्रेस की सौगात

by SUNIL NAMDEO

रायगढ़ (सृजन न्यूज)। शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को प्रतिवर्ष निःशुल्क यूनिफॉर्म प्रदान की जाती है। इसी कड़ी में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिले के कुल 2709 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से 02-02 नग ड्रेस वितरित की गई है।

            जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास एलआर कच्छप ने बताया कि जिले में आंगनबाड़ी कर्मियों को साड़ी का वितरण किया जा रहा है। आंगनबाड़ी सहायिकाओं को बैंगनी रंग की साड़ी व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को फिरोजी रंग की साड़ी प्रदान की गई है। साड़ी वितरण की शुरुआत सर्वप्रथम बाल विकास परियोजना कापू अंतर्गत की गई।

नई साड़ियाँ प्राप्त होने पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं में उत्साह और प्रसन्नता देखने को मिली। उन्होंने शासन की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया।

You may also like