Home छत्तीसगढ़ पवनी के रामकृष्ण साहू से 25 क्विंटल अवैध धान जप्त

पवनी के रामकृष्ण साहू से 25 क्विंटल अवैध धान जप्त

by SUNIL NAMDEO EDITOR

सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज़)। कृषि उपज मंडी समिति भटगांव अंतर्गत ग्राम पवनी के रामकृष्ण साहू छोटा व्यापारी के प्रतिष्ठान में मंडी समिति के कर्मचारियों के जांच के दौरान 62.5 बोरी धान 25 क्विंटल अवैध भंडारण के रूप में पाया गया, जिसे मंडी अधिनियम के तहत जब्ती की कार्यवाही की गई।

                           बहरहाल, जो भी हो मगर प्रशासनिक अमले की इस ताबड़तोड़ कार्रवाई से उन लोगों के हाथ-पांव फूलने लगे हैं, जो धान का कटोरा कहे जाने वाले छत्तीसगढ़ में फसल के अवैध कारोबार करते हुए दोनों हाथों से पैसे बटोरते हुए सरकारी नियमों की बखियां उधेड़ने में लिप्त हैं।

You may also like