रायगढ़ (सृजन न्यूज़)। केन्द्रीय विद्युत मंत्रालय भारत सरकार की देखरेख में ऊर्जा संरक्षण राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता 27 नवंबर को दुर्ग जिले कुम्हारी स्थित पावर ग्रिड परिसर में संपन्न हुआ। पेंटिंग कॉम्पटीशन में राज्य से विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें रायगढ़ जिले के सेंट टेरेसा कान्वेंट स्कूल के छात्रों की कला और कल्पना लोगों के प्रेरणा का स्त्रोत बना।
चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा सातवीं से आयुष साहू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह सुशांत शुक्ला (सातवीं), नावेद अनवर खान (दसवीं), शेख सनाउल्लाह (आठवीं) को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। इसमें चित्रकला शिक्षक तोष कुमार साहू की कड़ी मेहनत और लगन के कारण ही छात्रों को यह अवसर मिला कि उन्होंने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सेंट टेरेसा स्कूल की प्राचार्या ने होनहार छात्रों को आगे बढ़ने के लिए शुभकामनाएँ दी।