बरमकेला में प्रशासनिक टीम ने की छापेमारी कार्रवाई
सारंगढ़-बिलाईगढ़ (सृजन न्यूज)। पान, पानी और पालगी नगरी कहे जाने वाले सारंगढ़ और बिलाईगढ़ जिले के बरमकेला में प्रशासनिक दल ने फिर एक कार्रवाई की है। वहां के व्यापारी महेंद्र अग्रवाल और संदीप अग्रवाल के यहां 220 क्विंटल अवैध धान बरामद की है।

कलेक्टर डॉ. संजय कन्नोजे के निर्देश पर नायब तहसीलदार मोहन साहू, पुष्पेंद्र राज, कृषि उपज मंडी बरमकेला के निरीक्षक जेपी नन्दे के संयुक्त जांच दल द्वारा बरमकेला में महेंद्र अग्रवाल के परिसर से 282 बोरा, 112.80 क्विंटल और संदीप अग्रवाल के परिसर से 270 बोरा वजन 108 क्विंटल धान को मंडी अधिनियम के तहत अवैध धान भंडारण जप्त कर कार्यवाही की गई।

कुल मिलाकर कहें तो इस बार प्रशासन की तगड़ी व्यवस्था के आगे उन सफेदपोशों की हेकड़ी कम हो गई है जो धान के गोरखधंधे में संलिप्त हैं।
